ChhattisgarhSarangarh
कलेक्टर धर्मेश साहू ने धान संग्रहण व्यवस्था के लिए स्थल का निरीक्षण किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 6 दिसंबर 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के 65 प्राथमिक कृषि शाखा समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में किसानों से की जा रही धान खरीदी से प्राप्त धान संग्रहण के लिए सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र में स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने सारंगढ़ में रानीसागर के पास अंत्यावसायी के टीसीपीसी केंद्र और स्टेट वेयर हाउस लेंध्रा का निरीक्षण किया। इसी प्रकार बरमकेला के राइस मिल और आसपास के सरकारी भूमि का मुआयना किया। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों को सरकारी भूमि के नापजोख करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, तहसीलदार शनि पैकरा, मार्कफेड अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि उपस्थित थे।