CG:अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के विरुद्ध पुलिस का महाअभियान,पकड़ा गया 1 आरोपी
बिलासपुर पुलिस का अभियान अवैध शराब पर किया जा रहा कड़ा प्रहार
Bilaspur News: पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के द्वारा जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिए गए है।
चलाए जा रहे अभियान के परिपालन में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन के द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिए बुधवार को रवाना हुआ थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि छोटे लाल पटेल पिता बीसलाल पटेल उम्र 54 साल साकिन सोनसरी थाना पचपेड़ी अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब विक्री कर रहा है।
जिस सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसपर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर रेड की कार्यवाही की गई, जहां आरोपी छोटे लाल पटेल को धरदबोचा गया और इसके पास से विधिवत् 7.00 लीटर कच्ची महूवा शराब की जप्ती बनाई गई तथा आरोपी छोटे लाल पटेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में दिनांक 05.12.24 को पेश किया गया है।