ChhattisgarhCrime
धान चोरी: बाड़ी का दीवाल फांदकर 45 कट्टा पार
धान चोरी: बाड़ी का दीवाल फांदकर 45 कट्टा पार
Raipur News:नवापारा के दाऊपारा कुरा में तीन लोगों ने बाड़ी का दीवाल फांदकर 45 कट्टा धान चुरा लिया। प्रार्थी आनंद अग्रवाल (38), निवासी पुरानी बस्ती, ने गोबरानवापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गणेश ध्रुव और उसके दो साथियों ने बाड़ी में घुसकर धान पार किया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी किए गए धान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।