Ayushman Card: 28 नवंबर को होगा महा अभियान, टीबी-कुष्ठ रोग की भी होगी जांच
टीबी, कुष्ठ और अन्य गंभीर रोगों के मरीजों की खोज और इलाज सुनिश्चित किया जाएगा

Ayushman Card Camp:SGH
Ayushman Card ।।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आयुष्मान कार्ड कैंप (Ayushman Card) महा अभियान का आयोजन 28 नवंबर 2024 को किया जाएगा। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश और सीएमएचओ डॉ. एफ. आर. निराला के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान जिले के तीनों ब्लॉकों में आयोजित होगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के साथ ही टीबी, कुष्ठ और अन्य रोगों के मरीजों की जांच की जाएगी और निक्षय मित्र भी बनाए जाएंगे।
कहां-कहां होगा आयोजन?
सारंगढ़ ब्लॉक:
भेड़वन सेक्टर: बरदुला
कनकबीरा सेक्टर: दानसरा
हिर्री सेक्टर: चंदाई
गोड़म सेक्टर: छर्रा
कोसीर सेक्टर: छिंद
बरमकेला ब्लॉक:
सरिया सेक्टर: सांकरा
बरमकेला सेक्टर: बड़े नवापारा
बोंदा सेक्टर: गोबरसिंघा
डोंगरीपाली सेक्टर: घोघरा
लेंधरा सेक्टर: लेंधरा
बिलाईगढ़ ब्लॉक:
बिलाईगढ़ सेक्टर: देवरबोड
पवनी सेक्टर: पुरगांव
धनसीर सेक्टर: सलिहा
भटगांव सेक्टर: सलोनीकला
गोपालपुर सेक्टर: गिरसा
गाताडीह सेक्टर: रायकोना
सरसीवां सेक्टर: बालपुर
अभियान का उद्देश्य
यह अभियान आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ-साथ टीबी और कुष्ठ जैसे रोगों के मरीजों की पहचान और इलाज सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत निक्षय मित्र बनाए जाएंगे, जो मरीजों की देखभाल और पुनर्वास में सहयोग करेंगे।